चार पत्रकारों सहित 10 नए सूचना आयुक्त

चार पत्रकार, दो वकील एंव चार पूर्व अधिकारी शामिल हैं


लखनऊ।  नए आयुक्तों में जौनपुर से दो व गोरखपुर से एक, दो महिला वकील भी बनीं सूचना आयुक्त। राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश सरकार की संस्तुति पर दस नये सूचना आयुक्तों की नियुक्ति कर दी है। इनमें चार पत्रकार, दो वकील एंव चार पूर्व अधिकारी शामिल हैं।
नये सूचना आयुक्तों में ओडियन कालोनी, कैसरबाग निवासी सुभाष चंद्र सिंह, इस्माइलगंज, चिनहट के पत्रकार अजय कुमार उप्रेती, आफिसर्स हास्टल,मीराबाई मार्ग के नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एंव शाहपुर,गोरखपुर के हर्षवर्धन शाही तथा विभूतिखंड, गोमतीनगर की वकील श्रीमती रचना पाल, श्रंगारनगर,आलमबाग की वकील श्रीमती किरन बाला एंव बटलर पैलेस निवासी पूर्व आईएएस राजीव कुमार, विराजखंड,गोमतीनगर के पूर्व आईपीएस प्रमोद कुमार तिवारी, विनीतखंड,गोमतीनगर के पूर्व अधिकारी सुवेश कुमार व विपुलखंड,गोमतीनगर निवासी चंद्रकांत पांडेय को यूपी का नया राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
नये राज्य सूचना आयुक्तों में सात लोग वर्तमान में लखनऊ में रह रहे हैं तथा हर्षवर्धन शाही गोरखपुर से व जौनपुर के दो लोग प्रमोद कुमार तिवारी एंव सुभाष चंद्र सिंह शामिल हैं।सुभाष चंद्र "दैनिक जागरण" लखनऊ में कार्यरत रहे तथा वर्तमान में संघ की पत्रिका में लेखन कार्य कर रहे थे, उनकी पत्नी शशिवाला सिंह "पांचजन्य" में लिखती हैं।पूर्व आईपीएस प्रमोद कुमार तिवारी भी मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं।
लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों सहित सभी नये राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति होने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।