ग्राम पंचायत अधिकारी पर पर लगा अपात्रो को आवास देने का आरोप

भेलसर(अयोध्या) । भले ही सरकार गरीब लोगो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करे, लेकिन चंद पैसों के खातिर कर्मचारी सरकार की तमाम योजनाओं में पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। कुछ ऐसा ही मामला प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।मवई ब्लाक अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर दाउदपुर में अपात्रो को आवास व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार की मिली भगत से बांटा जा रहा है।गरीब पात्र लोग ब्लाक व अधिकारियों के चक्कर लगाते फिर रहे है। जी हाँ ऐसा ही एक मामला मोहम्मदपुर दाऊद पुर का है जंहा ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार के मनमाने रवैये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जंहा एक तरफ पात्रो को अनदेखा किया जा रहा है वही अपात्रो को मनमाने ढंग से आवास व अन्य सरकारी लाभ अपने चहेतों को दिया जा रहा है।


बता दें मवई ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार बिना जांच पड़ताल किये ही मोहम्मद पुर दाऊद पुर निवासी कि चंद्रावती पत्नी लक्ष्मण को पहले भी आवास दिया जा चुका है लेकिन सेक्रेटरी प्रवीण कुमार की मेहरबानी से दुबारा प्रधानमंत्री आवास दिया जा चुका है।उसी गांव निवासी मोहम्मद खान ने बताया कि चन्द्रावती पत्नी लक्षमण के पास पहले से ही पक्का मकान बना था,ट्रैक्टर ट्रॉली भी मौजूद है।सवाल ये है कि अगर ऐसे लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा तो गरीबो को यह लाभ कब मिलेगा।ऐसे ही अधिकारियो की वजह से गरीब पात्र लोग लाभ से वंचित रह जाते है,लोग सरकार को जिम्मेदार ठहराया करते है।इन लापरवाह अधिकारियों को न तो सरकार का डर है और न ही कोई कार्यवाही का डर,वाकई में गरीबो के हक का कोई जिम्मेदार नही है अगर कोई जांच करवाना भी चाहता है तो सिर्फ कागजी कार्यवाही तक ही मामला सीमित रह जाता है।ऐसे मामलों में कोई कार्यवाही न होने से अधिकारियों व् कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता जाता है भ्रस्टाचार बढ़ता चला जाता है।


मोहम्मदपुर दाऊद पुर निवासी मोहम्मद खान ने बताया कि जब इस मामले में सैकेट्री से बात किया तो उसने कहा आप कौन होते हो पूछने वाले,मैं जो भी करु तुमसे कोई मतलब,उन्होंने बताया ऐसे कई मामलों में तहसील दिवस व मुख्यमंत्री को सेक्रेटरी के खिलाफ लिखित शिकायत कर चुका हूं,पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पहले उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी के क्षेत्र में आने वाली ग्राम सभा बसौढ़ी में भी कुछ अपात्रो को आवास दिए जाने व मानक के विपरीत बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया था।किन्तु किसी भी आलाधिकारी के सिर में जूँ तक नहीं रेंगी।अब गरीब व पात्र लोग ईश्वर की ओर टिकी आँखों से देख रहे हैं कि कब उनका भाग्य जागेगा और उनको भी पक्के मकान में रहने का मौका मिलेगा।