संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी के पदों को स्थायी किया गया
लखनऊ, फरवरी।  उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत स्वीकृत संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी के अस्थायी पदों को 26 फरवरी, 2019 से स्थायी किये जाने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश 27 फरवरी, 2019 को जारी करते हुए आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग को आवश्यक कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी के 242 पदों को स्थायी किया गया है। ये पद 9300-34800 तथा ग्रेड-पे 4600 के हैं। शासनादेश में कहा गया है कि इन पद धारकों को शासन द्वारा समय समय पर जारी किये गये आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ता एवं अन्य लाभ प्राप्त होगें।