उ.प्र.कौशल विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत
लखनऊ, 20 फरवरी।   उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के द्वारा अनुसूचित जाति के युवकों के लाभार्थ कौशल विकास के विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।  समाज कल्याण विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त विशेष केन्द्रीय सहायता के माध्यम से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।