लखनऊ,। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) गर्मियों की छुट्टियों में कम बजट में ऊटी की सैर कराने जा रहा है। यह यात्रा ०8 से 14 जून के बीच होगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बंगलूरू, मैसूर, कुर्ग व ऊटी का पैकेज कम बजट में उपलब्ध है। यहां की यात्रा ०8 से 14 जून के बीच होगी। यात्रा में प्रति व्यक्ति पैकेज 33,7०० रुपये है, जबकि तीन लोगों के एक साथ रुकने पर ? 31,9०० रुपये देना होगा। पैकेज के अंतर्गत पर्यटकों को तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पैकेज के अंतर्गत पर्यटकों को मैसूर में वृंदावन गार्डन, चामुंडी हिल, नंदी मंदिर, महिषासुर मूर्ति, मैसूर पैलेस, ऊटी में रोज गार्डन, सिम्स पार्क, लैम्प्स रॉक, डॉल्फिन नोज, किटी वैली, टी-म्यूजियम और कुर्ग में तिब्बती गोल्डन टेम्पल, कावेरी नदी, अब्बैफॉल, मडिक्करी फोर्ट, ओंकारेश्वर मंदिर, राज सीट और बंगलूरू में इस्कॉन मंदिर व रामबाग गार्डन घुमाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि पैकेज की बुकिग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिग कराई जा सकती है। इसके अलावा लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन, आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय एवं विभागीय वेबसाइट पर भी संपर्क किया जा सकता है।
आईआरसीटीसी कम बजट में आठ जून से कराएगा ऊटी की सैर