अखिलेश यादव ने हारे हुए प्रत्याशियों, उनके पोलिग एजेंटों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने पिछले कई दिनों से जारी सिलसिले में आज भी विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी रहे नेताओं और उनके पोलिग एजेंटों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर उनका पक्ष जाना। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोकसभा चुनाव में मिली पराजय से मायूस होने के बजाय जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनायें और वर्ष 2०22 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी करें। इस सवाल पर कि लोकसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद सपा संस्थापक मुलायम सिह यादव से अखिलेश की कोई बातचीत हुई है, चौधरी ने कहा कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। बसपा के साथ गठबंधन को लेकर हुए नफ़े-नुकसान के बारे में भी सपा में कोई चर्चा होने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने इससे भी इनकार किया। गौरतलब है कि बसपा और रालोद से गठबंधन करके लोकसभा चुनाव में उतरी सपा को खासा नुकसान हुआ है। उसका वोट प्रतिशत वर्ष 2०14 के मुकाबले पांच फीसदी घटा है। उसे वर्ष 2०14 की तरह ही कुल पांच सीटें मिल सकीं, मगर उसे कन्नौज, बदायूं और फिरोजाबाद की अपने गढ़ वाली सीटें गंवानी पड़ीं।