अतीक अहमद को अहमदाबाद सेंट्रल जेल भेजे जाने की तैयारी शुरू

लखनऊ,। अपहरण हत्या के साथ धन उगाही के सैकड़ों मामले में नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध अतीक अहमद को एक-दो दिन में ही अहमदाबाद स्थित सेंट्रल जेल में दाखिल करा दिया जायेगा। प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को अहमदाबाद सेंट्रल जेल भेजे जाने की तैयारी शुरू हो गई है। गुजरात सरकार का पत्र मिलने के बाद शासन ने कल को अतीक अहमद की जेल बदले जाने का आदेश जारी कर दिया।
एडीजी जेल चंद्र प्रकाश का कहना है आज नैनी सेंट्रल जेल के अधिकारियों को आदेश भेजकर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करा दी जायेगी। ध्यान रहे, लखनऊ निवासी रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में पीटा गया था। यह वारदात माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने की थी और तब अतीक देवरिया जेल में ही निरुद्ध था। युवक ने जेल में कई दस्तावेजों में जबरन दस्तखत भी कराये गये थे। इस दु:साहसिक घटना के सामने आने पर आलमबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जेल में हुई घटना को लेकर सवाल उठने पर शासन ने प्रकरण की जांच कराई थी। देवरिया जेल के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी। जिस पर देवरिया के जेल अधीक्षक व जेलर समेत पांच जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद में आरोपित जेल अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी। इस प्रकरण के बाद अतीक अहमद को देवरिया जेल से बरेली जेल स्थानान्तरित कर दिया गया था। 19 अप्रैल को अतीक अहमद को बरेली जिला कारागार से नैनी सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया था। माना जा रहा है कि अब सीबीआइ जल्द रियल एस्टेट कारोबारी को अगवा कर जेल में पीटे जाने के मामले में केस दर्ज कर सकती है।