जून के पहले सप्ताह में घोषित होगा चुनाव कार्यक्रम
लखनऊ । लोक निर्माण राजकीय वाहन चालक संघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक सिह की अध्यक्षता में संघ कार्यालय एकता भवन में हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री रामफ़ेर पाण्डेय ने किया। बैठक में प्रस्तावित द्बिवार्षिक चुनाव और अधिवेशन के साथ चालकों की लम्बित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि आगामी अधिवेशन जून माह में ही कराया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम जून के पहले सप्ताह ही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तय किया जाएगा। यह भी तय किया गया कि इस बार चुनाव बैलेट के माध्यम से होगा। अधिवेशन में शामिल होने वाले सदस्यों के लिए मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विभागीय परिचय पत्र अनिवार्य होगा मीडिया प्रभारी रजनीश सिह ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया कि संघ का प्रतिनिधि मण्डल चुनाव के बाद विभागाध्यक्ष से मिलकर विभागीय स्तर पर लम्बित चालकों, क्लीनर संवर्ग की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग रखेगा।
चालक विश्राम गृह का विस्तार होगा
बैठक में कहा गया कि मुख्यालय प्रागण स्थिति चालक विश्राम गृह के विस्तार एवं जीर्णोद्बार पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से बातचीत हो गई है। जिस पर जल्द कार्य शुरू किये जाने का आश्वासन मिला है। बैठक में उपाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ, संगठन मंत्री रमेश सिह, सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिह, रमेश दीक्षित, अशोक कुमार शुक्ला, जयप्रकाश, राजेन्द्र सिह, दिनेश कुमार, लालता प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।