कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया ;मेंहदी
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे गये पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिराज मेंहदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं विपक्षी दलों द्वारा जो आरोप चुनाव आयोग पर लगाये जा रहे थे वह सही थे। क्योंकि भारत के चुनाव आयुक्त अशोक लवासा द्वारा प्रधानमंत्री एवं अन्य भाजपा के शीर्ष नेताओं के विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने को लेकर बैठकों में लिये गये निर्णयों में उनकी राय को प्रोसीडिंग में शामिल नहीं किया गया।  मेंहदी ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर पक्षपातपूर्ण बर्ताव कर रहा है इसकी पुष्टि अशोक लवासा के पत्र से हो गयी है।

मेंहदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखती है। भारतीय जनता पार्टी को लेाकतंत्र पर कतई विश्वास नहीं रह गया है यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री लोकतंत्र को तहस-नहस करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद प्रधानमंत्री एवं भाजपा के बड़े नेताओं ने सेना और धर्म, जाति के नाम पर वोट मांगा है, उससे इनका लोकतंत्र विरोधी चेहरा सार्वजनिक हो गया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सातवें चरण के मतदान में प्रदेश और देश की जनता भाजपा को माकूल जवाब देते हुए विगत पांच सालों में केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के कुशासन का बदला अवश्य लेगी।