लोहिया अस्पताल में महिला के दाएं कूल्हे का हुआ प्रत्यारोपण

कूल्हे के जोड़ की यह पहली सर्जरी
लखनऊ। लोहिया अस्पताल में आयुष्मान योजना से पहला कूल्हे का जोड़ का सफल प्रत्यारोपण हुआ है। अब तक अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत पात्रों की नि:शुल्क 126 सर्जरी हो चुकी हैं। पर, कूल्हे के जोड़ की यह पहली सर्जरी है। 2० साल पहले लगी थी चोट अस्पताल के निदेशक डॉ. देवेंद्र सिह नेगी ने बताया कि इन्दिरा नगर की नसरीन बानो का आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया है। इन्हें 2० साल पहले दाएं कूल्हे में चोट लगी थी। उन्होंने दूसरे अस्पताल में इलाज कराया था। लेकिन कूल्हे की हड्डी न जुड़ने एवं दर्द में सुधार न होने पर उन्होंने लोहिया अस्पताल के डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव को दिखाया। उन्होंने कूल्हे का प्रत्यारोपण बताया। मरीज के राजी होने पर डॉ. अजय ने टीम के डॉ. अजय प्रियदर्शी, डॉ. एसके सिह, डॉ. एएस चंदेल, डॉ. जेपी तिवारी, डॉ. छाया, स्टाफ नर्स लता सिह, आभा द्बिवेदी, अनीता सिह के सहयोग से कूल्हे का प्रत्यारोपण किया है। निजी अस्पताल में इस सर्जरी के दो लाख रुपए तक खर्च होते।