सपा नेता को गोलियों से भूना

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने शुक्रवार सुबह सरायख्जाजा क्षेत्र के सिदिकपुर के पास सपा नेता लालजी यादव को गोलियों से भून दिया। सपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में सपाइयों की भीड़ लग गयी। हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़े रहे। मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर समेत तमाम अधिकारी पहुंच गये।
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के ओडली गांव निवासी 45 वर्षीय लालजी यादव अपनी स्कार्पियो से घर से शहर के लिए निकले। जब वे सिद्दीकपुर बाजार में पहुंचे तो वहां पहले से एक व्यक्ति उनका इंतजार कर रहा था। लालजी ने गाड़ी रोकी और उसे बैठा लिया। कुछ देर बात करने के बाद जैसे ही व्यक्ति गाड़ी से उतरा उसी समय तीन बाइक पर सवार छह लोग पहुंचे और ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोलियां लालजी यादव पर झोंक दीं। मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश दूसरी दिशा में भाग निकले।
आसपास के लोगों ने लालजी के जिन्दा होने की सम्भावना पर जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सपा नेता अस्पताल पहुंच गये। परिवार के सदस्य भी आ गये। भीड़ अधिकारियों से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। एसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी डा. अनिल पांडेय, एसपी समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गये। लालजी यादव, उनकी पत्नी और भाभी पिछले चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए लड़े थे लेकिन हार गये। भाभी चुनाव जीतीं लेकिन लालजी और उनकी पत्नी हार गयी थी। उनके पिता राजपति यादव 25 वर्षों से गांव के प्रधान चुनते आ रहे हैं। लालजी यादव पिछले 1० वर्षों पूर्व एक हत्या में आरोपित रहे लेकिन मामले में समझौता हो गया। घटना राजनीति से प्रेरित बतायी जा रही है। अभी जिला अस्पताल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।