सपा नेता ने राजू श्रीवास्तव से मांगी 1० लाख की रंगदारी, गिरफ्तार

लखनऊ। गजोधर भइया यानी हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव से 1० लाख की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपने आप को सपा नेता बताने वाले आरोपी का दावा है कि उसके पास राजू और एक महिला के निजी पलों का वीडियो है। राजू ने बताया कि वह इसे वायरल करने की धमकी देकर रुपयों मांग रहा है। इस सम्बंध में राजू ने डीजीपी ओपी सिह को प्रार्थना पत्र भेजा था। डीजीपी के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने मुदकमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिह ने बताया कि राजू श्रीवास्तव मौजूदा समय में यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। उनका ऑफिस मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित मारीगोल्ड बिल्डिंग में है। राजू ने डीजीपी को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि राहुल नाम का एक शख्स पिछले तीन महीनों से उन्हें फोन पर प्रताड़ित कर रहा है। वह खुद को सपा की युवजन सभा का कार्यकताã बताता है। राहुल यह कहता है कि उसके पास वर्ष 2०13 का एक वीडियो है, जिसमें राजू श्रीवास्तव लखनऊ के किसी घर में एक महिला के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। वह राजू को धमकी दे रहा है कि यह वीडियो कांग्रेस, बसपा और सपा के लोगों को देकर उनका राजनीतिक करियर खराब कर देगा।
हाल ही में राहुल ने राजू को फोन करके धमकाया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। ऐसा न करने के एवज में उसने राजू से 1० लाख रुपयों की मांग की। राजू के मुताबिक फोन पर बातचीत के दौरान राहुल ने उन्हें बताया कि इस ब्लैकमेलिग में वह महिला और उसका कथित पति मनीष भी शामिल है।
राजू श्रीवास्तव ने प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी राहुल जालसाज किस्म का व्यक्ति है। उसने एक महिला को धोखा देकर शादी रचा ली थी। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था। राजू ने बताया कि उन्होंने राहुल से वह वीडियो उन्हें भेजने के लिए कहा, लेकिन हर बार उसने बहाना बनाकर वीडियो नहीं भेजा। राजू श्रीवास्तव का दावा है कि असल में ऐसा कोई वीडियो है ही नहीं और आरोपी मनगढ़ंत कहानी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। इससे साफ है कि इन लोगों का एक गैंग है जो लोगों को फंसाकर उनसे धन उगाही करता है।