वीआईपी नम्बरों की ऑनलाइन बोली 3० मई से

लखनऊ। परिवहन विभाग दो और चार पहियां नए वाहनों के लिए वीआईपी नम्बरों की ऑनलाइन बोली 3० मई से शुरू करेगा। वीआईपी नम्बरों की बोली एक जून तक चलेगी। इसमें ई-नीलामी के जरिए वाहन मालिक बोली लगा सकेंगे।
एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिह ने सोमवार को बताया कि वीआईपी नम्बरों की ऑनलाइन ई- नीलामी प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में सात दिन की प्रक्रिया में चार दिन रजिस्ट्रेशन व तीन दिन बोली लगाने के लिए होगा। इसी तरह जो वीआईपी नम्बर पहले चरण में बच जाएंगे उनके लिए दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद फिर ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी।
उन्होेंने बताया कि 3० मई से एक जून तक ई- नीलामी के जरिए वीआईपी नम्बरों की ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। इसमें वे वाहन मालिक ही बोली लगा सकेंगे जो 29 मई तक रजिस्ट्रेशन करा लेंगे। वीआईपी नम्बरों के लिए रविवार से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। इस बार दो व चार पहिया नए वाहनों के लिए यूपी 32 केटी सीरीज जारी की गई है। इस सीरीज में 346 वीआईपी नम्बर शमिल हैं।
एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि परिवहन विभाग की वेबसाइट बबब.ध्थन्द्बफ्थद्धथn.द्घथnदभ पर ऑनलाइन ई -नीलामी की जरिए बोली लगाई जाएगी। वीआईपी नम्बरों के लिए अभी 29 मई तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी ?तक ०००1, 56०० व 9०9० वीआईपी नम्बरों के लिए कई दावेदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 3० मई से एक जून तक के बीच होने वाली ई-नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को वीआईपी नम्बर मिलेंगे।