17 जून को शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले नगर निगम सदन बुलाने की मांग 

लखनऊ। सपा पार्षद दल के नेता यावर हुसैन रेशू व कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद गिरीश मिश्रा ने कहा कि महापौर से कई बार सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। गिरीश मिश्रा ने बताया कि बजट न होने से वॉर्ड में विकास के काम रूके हुए है। जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस पूरे मामले में अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए है। लोक सभा चुनाव की अधिसूचना लगने के कारण पिछले दो महीने से ज्यादा समय से शहर की समस्याओं पर कोई फैसला नहीं हो सका था। आचार संहिता खत्म होने पर भी महापौर कोई निर्णय नहीं ले रही हैं। आचार संहिता लागू होने से पहले आनन-फानन में हुई कार्यकारिणी में बजट पास हो गया था लेकिन अब तक न तो उसपर महापौर के हस्ताक्षर हुए हैं और न सदन में रखा गया है। पत्र लिखने वालों में अमित कनौजिया, अमिता सिंह, मोहम्मद सलीम, समीर पाल सोनू, देवेन्द्र यादव समेत कई पार्षद शामिल हैं। चालू वित्तीय वर्ष का बजट अब तक सदन में न आने व उसपर कोई आदेश जारी न होने का विपक्षी पार्षदों ने विरोध किया है। गुरुवार को महापौर व नगर आयुक्त को पत्र लिखकर 17 जून को शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले नगर निगम सदन बुलाने की मांग की है।