लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के तहत कथक केन्द्र द्वारा 30 जून, 2019 को सांय 6ः00 बजे स्थानीय संत गाडगे जी महाराज पे्रक्षागृह मंे 'कथक पल्लव' नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। इस नृत्य कार्यशाला की प्रस्तुति की निदेशक, अर्चना तिवारी एवं नीता जोशी हैं। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अन्तर्गत स्थापित कथक केन्द्र द्वारा प्रत्येक वर्ष ग्रीष्माकालीन प्रस्तुतिपरक कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मिलित करते हुए विभिन्न कथक नृत्य प्रस्तुतिकरण तैयार की जाती है, जिनका मंचन अकादमी परिसर स्थित संत गाडगे जी महाराज पे्रक्षागृह में किया जाता है। इसी कड़ी के अन्तर्गत वर्तमान वर्ष में भी 01 से 30 जून,2019 की अवधि मंे तीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मिलित करते हुए विभिन्न प्रस्तुतियां तैयार की गयी हैं। इसकी अन्तिम प्रस्तुति 30 जून को संत गाडगे पे्रक्षागृह मंे होगी। इस कार्यक्रम में निदेशक, कथक केन्द्र, तरूण राज, सचिव, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, डाॅ0 रूबीना बेग़, अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, डाॅ0 पूर्णिमा पाण्डेय तथा विशेष सचिव, संस्कृति, शिशिर भी उपस्थित रहेंगे।
3० जून को आयोजित होगा कथक केन्द्र में नृत्य कार्यक्रम