अमेरिका के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात
लखनऊ, ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को अमेरिका से आए 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां पर निवेश की अच्छी सम्भावनाएं हैं।  लोकभवन में आज शाम को अमेरिकी प्रतिनिधिमण्डल से विचार विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां फार्मास्यूटिकल, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की अपार सम्भावनाएं हैं।  योगी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और अमेरिका विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के न केवल सामरिक सम्बन्ध हैं, बल्कि व्यावसायिक सम्बन्ध भी हैं। भारत और अमेरिका मिलकर ही आतंकवाद को समाप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश फ्रेण्डली नीतियां लागू की गई हैं और यह राज्य निवेश के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। यूपी इनवेस्टर्स समिट-2018 का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस समिट में 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये निवेश के एमओयू हस्तान्तरित हुए थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश और अमेरिका के बीच रिश्तों को नया आयाम देने के लिए परस्पर सहयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय सम्बन्ध और मजबूत होंगे। 

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ किया है। आगे कहा कि औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति सहित सेक्टरवार नीतियां लागू की गई हैं, जिनमें उद्यमों की स्थापना के लिए आकर्षक प्राविधान हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने शासन की योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए तकनीक का उपयोग किया है, जिसके कारण भ्रष्टाचार पर नियंत्रण स्थापित हुआ है। 

योगी ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत दो वर्षों में स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए गए हैं तथा मदरसों की शिक्षा का आधुनिकीकरण किया गया है। उन्होंने प्रयागराज कुम्भ का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से ही कुम्भ को यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है। 

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन कुम्भ का उत्तर प्रदेश में सफल आयोजन हुआ। जिसमें 70 से अधिक देशों के राजनियकों ने अपने-अपने राष्ट्र के ध्वज स्थापित कर इसे वैश्विक मान्यता दी।  योगी ने कहा कि विगत 05 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के आम व्यक्ति के जीवन में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन आया है। 

इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल तथा प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यगण मौजूद थे।