लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद सहारनपुर तथा हरियाणा राज्य के बार्डर पर हो रहे अवैध खनन पर पुलिस बल की सहायता से नियन्त्रण एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिये है। इसके साथ ही सहारनपुर के प्रभागीय वन अधिकारी को लम्बित वन अनापत्तियों पर वन अनापत्ति प्राप्त करने और जनपद में नये खनन क्षेत्रों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है। यह जानकारी भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक डाॅ0रोशन जैकब ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद सहारनपुर तथा हरियाणा बार्डर पर ड्रोन सर्वे टीम द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि जनपद सहारनपुर के तहसील- बेहट स्थित ग्राम- नुनयारी एहतमाली, कंधाई वाला घाट, अबुतालीपुर, असलमपुर बरथा में रेत, बजरी, बोल्डर (मिश्रित अवस्था) का खनन किया जा रहा है। उन्होेंने बताया कि इन क्षेत्रों मंे से मात्र ग्राम नुनयारी एहतमाली में एक खनन पट्टा स्वीकृत है जबकि अन्य क्षेत्रों में खनन, खनन माफिया, स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से हरियाणा राज्य के यमुना नगर में स्वीकृत खनन पट्टों के अभिवहन प्रपत्रों का प्रयोग करके जनपद सहारनपुर में अवैध रूप से उत्खनित रेत, बजरी, बोल्डर का परिवहन हो रहा है।
डाॅ0 जैकब ने बताया कि तहसील बेहट में 12 नये क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां वन विभाग की अनापत्ति की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि अवैध खनन को रोका जा सके ।