डाक टिकटों व पत्रों के पीछे होती है दिलचस्प कहानी : निदेशक
लखनऊ,। लखनऊ जीपीओ में शुक्रवार को 'फिलेटलिक समर कैंप' के समापन अवसर पर निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि फिलेटली सिर्फ डाक टिकटों का संग्रह ही नहीं, बल्कि इसका अध्ययन भी है। डाक टिकटों और पत्रों का संवेदनाओं से गहरा रिश्ता है। हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है। सोशल मीडिया के इस दौर में कॉपी-पेस्ट की बजाए डाक टिकटों व पत्रों के पीछे छुपी कहानी से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है। चीफ पोस्ट मास्टर आरएन यादव ने कहा कि, डाक टिकट लोगों को अपनी सभ्यता, संस्कृति और विरासत से अवगत कराता है। ऐसे में डाक टिकट संग्रह के प्रति बच्चों में अभिरुचि विकसित करना जरुरी है। बच्चों  को उन्होंने फिलेटली डिपोजिट एकाउंट खाता के माध्यम से फिलेटली में रूचि बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।  इस मौके पर जीपीओ ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। क्विज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अविश्मत भारद्वाज, अनन्या मिश्रा, वंश मेहदी रत्ता और सीनियर वर्ग में  सिद्धि जैन, अर्पिता सिंह राठौर, रिया शर्मा ने क्रमशः  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।