स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्बारा राष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ,। भारतीय डाक सेवा द्बारा स्वतंत्रता दिवस-2०19 के उपलक्ष्य में 'आधुनिक भारत में गांधी जी की विरासत' विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए फोटोग्राफर को अपना मौलिक फोटोग्राफ 3० जून तक दिल्ली भेजना होगा। सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर को 5० हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
बेहतरीन फोटोग्राफ स्वतंत्रता दिवस पर जारी होने वाले डाक टिकट पर स्थान भी पा सकता है। यह जानकारी शुक्रवार को लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने दी। कृष्ण कुमार ने बताया कि इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में देश के सभी भागों से किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। विजेता प्रविष्टियों का प्रयोग स्वतंत्रता दिवस पर जारी स्मारक डाक टिकटों के डिजाइन एवं अन्य फिलेटलिक वस्तुओं के प्रयोग में किया जायेगा। डाक निदेशक ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर क्रमश: 5००००, 25००० व 1०००० रुपये का प्रथम, द्बितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 5००० रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे। परिणाम की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से ए-4 साईज के फोटो वाले कागज पर अपनी प्रविष्टि और उसकी सॉफ्ट कॉपी एक सीडी में डालकर ''सहायक महानिदेशक (फिलेटली), कमरा संख्या 1०8, डाक भवन, पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली-11०००1'' पर भेजना होगा। मूल फोटो प्रिंट के पिछले हिस्से में प्रतिभागी का नाम, उम्र, लिग,राष्ट्रीयता, पिनकोड सहित पूर्ण पता, मोबाईल नं. और ई-मेल के साथ फोटो में प्रदर्शित प्रतिकृति की तिथि व विवरण तथा कैमरा मॉडल भी लिखा होना चाहिए। प्रतिभागियों को लिफाफ़े पर 'स्वतंत्रता दिवस-2०19 फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता' का उल्लेख अवश्य करना होगा।