कायस्थ समाज के प्रतिनिधि मंण्डल ने राजनाथ से की मुलाकात

लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ पहुंचने पर उनके आवास कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने जाकर मुलाकात की। और अपनी मांगों को रक्षामंत्री के सामने रखा। कायस्थ समाज के प्रतिनिधि मंण्डल ने भाजपा के नेता ओपी श्रीवास्तव ने रक्षामंत्री राजनाथ से मुलाकात करायी। और रक्षामंत्री बनने पर उनको बधाई दी,इसके बाद ओपी श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज की समस्याओं को निस्तारित करने की मांग की। भाजपा नेता ने कायस्थ समाज को राजनीति में उचित भागीदारी दिये जाने की मांग रखी। साथ ही कायस्थ समाज के महापुरूषों के नाम शहर के प्रमुख चौराहों के नामकरण कराने के लिए मांग की।
कायस्थ समाज की ओर से लखनऊ में नवनिर्मित किसान पथ का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम किये जाने की मांग की। लालबहादुर शास्त्री जी जय किसान और जय जवान का नारा देकर भारत के किसानों का सम्मान बढ़ाया था।कायस्थ समाज के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर अमल किया जायेगा। प्रतिनिधिमंण्डल में प्रमोद निगम, पंकज खरे, राजेश श्रीवास्तव, डा.बीएस लाल, श्ोखर कुमार, ह्रदयनारायण श्रीवास्वत आदि लोग मौजूद थ्ो।