किसी कीमत पर नहीं लागू होने देंगे बढ़ी बिजली दरें :अवधेश कुमार वर्मा 

लखनऊ | उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने घरेलू और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए प्रस्तावित वृद्धि का विरोध किया है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि एक तरफ बिजली कंपनियां फिजूलखर्ची में जुटी हैं, इनाम बांट रही हैं, स्टोर का सामान बिक रहा है। 100 करोड़ से ज्यादा के कन्सलटेंट रखे गए हैं और अब उसकी भरपाई आम जनता से करने के लिए उन पर बड़ी वृद्धि प्रस्तावित की गई है, इसका हर स्तर पर विरोध होगा। पहले विद्युत नियामक आयोग की सुनवाई में विरोध किया जाएगा। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो पूरे प्रदेश में व्यापक आन्दोलन छेड़ा जाएगा। 


कम्पनियों ने 100 यूनिट तक सीमित गरीब विद्युत उपभोक्ताओं को मात्र 50 यूनिट पर सीमित करने का प्रस्ताव दिया है। घरेलू शहरी उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज अब 100 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 110 रुपये करने का प्रस्ताव है। इसी तरह बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं से वसूला जाने वाला प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये प्रतिमाह करने की तैयारी है।


ये हैं प्रस्तावित दरें
यूनिट वर्तमान दर (घरेलू, शहरी) प्रस्तावित दर (वर्ष 2019-20)
0-150 4.90 रुपये प्रति यूनिट 6.20 रुपये प्रति यूनिट
151-300 5.40 रुपये प्रति यूनिट 6.50 रुपये प्रति यूनिट
301-500 6.20 रुपये प्रति यूनिट 7.00 रुपये प्रति यूनिट
500 के ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट 7.50 रुपये प्रति यूनिट
घरेलू बीपीएल उपभोक्ता 3.00 रुपये 100 यूनिट तक 3.00 रुपये 50 यूनिट तक
घरेलू ग्रामीण अनमीटर्ड 400 रुपये प्रति किलोवाट प्रति माह 500 रुपये प्रति किलोवाट प्रति माह ।