लखनऊ । मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव (सीपीआरओ) ने शनिवार को बताया कि सोनपुर-छपरा स्टेशनों के बीच मंगलवार को दो सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके चलते 18 जून को 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जबकि दरभंगा से 18 जून को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बदले मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। लखनऊ से 17 जून को रवाना होने वाली 11124 बरौनी मेल छपरा में निरस्त रहेगी। बरौनी से 18 जून को चलने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल छपरा से चलेगी। रेलवे प्रशासन सोनपुर-छपरा स्टेशनों के बीच मंगलवार को दो सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण करने जा रहा है। इसलिए 18 जून को 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों रास्ते में रोककर और बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा।
सीपीआरओ ने बताया कि जयनगर से 18 जून को रवाना होने वाली सरयू जमुना एक्सप्रेस तीन घंटे, 13019 बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 4:10 घंटे, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 3:20 घंटे रोककर चलाई जाएगी। जबकि 17 जून को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 60 मिनट, अमृतसर से चलने वाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस पांच घंटे, 15280 पूरबिया एक्सप्रेस 3:20 घंटे, 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से तीन घंटे रोककर चलाई जाएगी।
वहीं अहमदाबाद से 16 जून को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस शाहगंज-छपरा के बीच दो घंटे रुकेगी। जबकि किशनगंज से 18 जून को चलने वाली 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस कटिहार-सोनपुर के बीच 60 मिनट रोककर चलाई जाएगी।