नव नियुक्त एडीजी  ने आज अपना पदभार संभाला

नये एडीजी कानून-व्यवस्था पी वी रामाशास्त्री ने पदभार ग्रहण कर लिया


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नव नियुक्त एडीजी पी वी रामाशास्त्री ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून- व्यवस्था को पटरी पर रखना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही दलितों, महिलाओं से जुड़े अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर कहा की इस तरह के मामलों मे पुलिस संवेदनशीलता से दोषियों को सजा दिलाने का काम करेगी। पुलिस को सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। वर्ष 1989 बैच के पीवी रामाशास्त्री यूपी कैडर के आईपीएस है।
इससे पहले पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा। एडीजी कानून-व्यवस्था के पद पर रहते हुए वह डीजी पद पर प्रोन्नत हो गए थे। अब उन्हें डीजी जेल के पद पर भेज दिया गया है। वाराणसी जोन के एडीजी पद से स्थानान्तरित होकर आए रामाशास्त्री सुलतानपुर, हाथरस, बलिया, एटा व फर्रूखाबाद जिले के पुलिस कप्तान रहे हैं।
मालूम हो कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने कई आईपीएस अफसरों के तबादलें कर नई जिम्मेदारियां दी थी। जिसमे एडीजी कानून- व्यवस्था आनंद कुमार को डीजी जेल प्रशासन दिया जब कि वाराणसी एडीजी जोन पी वी रामाशास्त्री को नया एडीजी कानून- व्यवस्था नियुक्त किया गया।उसी कङी में नव नियुक्त एडीजी पी वी रामाशास्त्री ने आज अपना पदभार संभाला लिया
निवर्तमान डीजी एलओ आनंद कुमार ने चार्ज देते हुये कहा की 23 महीने 12 दिन का उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा। उन्होने कहा की उनके समय में कई बार कानून- व्यवस्था बनाये रखना हमारे लिए बङी चुनौती रही।