नवीं मंजिल से कूदे कर्मी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
अपराध संवाददाता

लखनऊ । कपूरथला चौराहे के नजदीक एक निजी कम्पनी के टॉवर से कूदे कर्मचारी अनुज कुमार कुदेशिया(45) ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार को वह नवें तल से कूदा था। उसका गोमती नगर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसकी एक टांग को अलग कर दिया था। अलीगंज पुलिस का कहना है कि परिवारिक कलह में ही उसने खुदकुशी की है। इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद के मुताबिक दो-विवेकानंदपुरी, रैदास मंदिर के पास रहने वाले अनुज कुदेशिया वर्ष 1999 से जूनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। बुधवार दोपहर वह आॅफिस में अकेला था। इस बीच उसने नवें तल की खिड़की से बाहर छलांग लगा दी। सातवीं मंजिल पर लोहे के रॉड से फंसने के बाद वह नीचे गिरा और पांचवे तल पर लगी टीन शेड में फंस गया। कर्मचारियों ने उसे देखा तो शोर मचाया। इस पर अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंच गए। उन लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। अनुज की पत्नी शोभा अध्यापिका हैं और श्रावस्ती में तैनात हैं। उसकी एक बेटी इशिका हैं। पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि अनुज और उसके पड़ोस में रहने वाले भाई से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर वह काफी तनाव में था।