लखनऊः। उत्तर प्रदेश सरकार ने लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग की वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्द्धन योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि का व्यय प्रदेश में भू-जल के गिरते स्तर से समस्याग्रस्त विकास खण्डों में किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की बढती हुई जनसंख्या के लिए भविष्य की जल आवश्यकताओं की पूर्ति तथा भूजल केे गहराते संकट के दृष्टिगत 01 हेक्टेयर से 05 हेक्टेयर के तालाबों का प्रबन्धन तथ पुनर्विकास के कार्य किया जाना है। लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग ने इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी करते हुए योजना के क्रियान्वयन हेतु मुख्य अभियन्ता, लघु सिंचाई को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये हैं। शासनादेश में कहा गया है कि योजना का क्रियान्वयन भूजल के गिरते स्तर से समस्याग्रस्त दोहित/अतिदोहित विकास खण्डों में ही किया जाये। ज्ञातव्य है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जल संचयन एवं भूजल संवर्द्धन की महत्ता एवं आवश्यकता को देखते हुए लघु सिंचाई विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 से वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्द्धन योजना प्रारम्भ की गई है।
वर्षा जल संचयन के लिए 20 करोड़ स्वीकृत