योग संस्थान में असाध्य रोगों का चार दिवसीय नि:शुल्क शिविर 20 से 

लखनऊ,। अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस पर यूएन द्वारा घोशित विशय- गुरुओं के साथ योग के अनुरूप विष्वविद्यालय मार्ग हनुमान सेतु के निकट स्थित योग संस्थान के उपचार केन्द्र और नये खुले योगा स्टूडियो में 20 जून से चार दिवसीयनि:शुल्क शिविर योग   आयोजित किया जा रहा है। सुबह साढ़े छह से साढे़ 10 बजे तक और षाम को साढ़े चार से साढ़े सात बजे तक चलने वाले षिविर के बारे में निदेषक अरुणा षर्मा ने बताया कि दोनों सत्र में गुरु सुधीर शर्मा व आचार्य आरके अवस्थी, जितेन्द्र अवस्थी, मुकुन्द गोस्वामी, कृश्णा बाजपेयी, प्रेरणा दीवान, श्वेता त्रिपाठी, पूनम मिश्रा, कविता वर्मा व भावना कष्यप इत्यादि अन्य प्रषिक्षक ध्यान, सूक्ष्म व्यायाम आत्मसाक्षात्कार, प्राणायाम के संग जुम्बा फिटनेस आदि का प्रषिक्षण रवायती गुरु-षिष्य परम्परा में देंगे। इसके अतिरिक्त षिविरार्थी एक्यूप्रेषर, प्राकृतिक चिकित्सा, आर्गेनिक इण्डिया व खादी उत्पादों के स्टालों का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 60 पुराने योग संस्थान में योग के प्रति नई पीढ़ी व युवाओं को आकर्शित करने के लिये युवा निदेषक सौमिल योगा टर्मिनस में नये कलेवर में टेªनिंग देंगे। नि:शुल्क शिविर में पंजीकरण के लिए योग संस्थान के मोबाइल नम्बर- 992425096 या 9415542708 पर कराया जा सकता है। संस्थान में असाध्य रोगों के उपचार के लिए प्रतिदिन डेढ़-दो सौ लोग आकर लाभ उठाते हैं।