योगी सरकार बुजुर्ग-दिव्यांगों के घर पर पहुंचाएगी राशन 
लखनऊ, । योगी सरकार में पात्र बुजुर्ग-दिव्यांगों के घर पर राशन पहुंचाने की कवायद चल रही है। इसके लिए प्रदेश में ऐसे लगभग 25 हजार लोगों को फिलहाल चिह्नित किया गया है, जो शारीरिक रूप से अक्षम होने के कारण उचित दर की दुकान पर नहीं पहुंच सकते।  खाद्य अपर आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने शुक्रवार को बताया कि बुजुर्ग और दिव्यांगों के घर पर ही कर्मचारी जाएगा। वहां मशीन पर अंगूठा लगवा कर राशन देकर आएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बायोमैट्रिक से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। वहीं, आधार कार्ड से वंचितों को नाॅन आधार आधारित वितरण (प्राक्सी) व्यवस्था से उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्य अपर आयुक्त ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति खाद्यान्न प्राप्त करने से नहीं छूटेगा। उन्होंने बताया कि प्राॅक्सी ऐसी व्यवस्था है, जिसमें पात्र व्यक्ति अपनी किसी भी मान्य आईडी (पहचान पत्र) के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। इस व्यवस्था में पात्र व्यक्ति के दिए गए पहचान पत्र के आखिरी के चार डिजिट (अंक) मशीन में फीड किए जाते हैं और उससे अंगूठा लगवाकर राशन का वितरण किया जाता है।