वहीं उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर अपने महंगे शौक को पूरा करना चाहते थे, साथ ही उनपर जो कर्जा था उसको भी उतारना चाहते थे। उन्होंने कहा आरोपी शरद कुमार अत्रे और विशाल शुक्ला फोन कर रंगदारी मांगते थे और अब तक इन लोगों द्वारा लखनऊ के लगभग 18 लोगों से फोन कर रंगदारी ना देने पर गोली मारने की धमकी दी थी। साथ ही कहा है कि इन सभी ने फिल्म, यू-ट्यूब और अखबारों में क्राइम स्टोरी को पढ़कर इस तरह की योजना बनाई थी। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है, साथ ही बाराबंकी पुलिस से इनके अपराधों की जानकारी स्पष्ट की जाएगी।
18 लोगों से फोन कर रंगदारी ना देने पर गोली मारने की धमकी दी थी