आयुक्त, ने कसे चीनी मिलों के पेंच

गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान हेतु
लखनऊे। प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ  द्बारा त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मेें गन्ना विकास विभाग ने भुगतान के मुद्दे पर सख्त रूख अपनाया है। गन्ना आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रदेश की समस्त चीनी मिलों की बैठक करते हुए आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, श्री संजय आर. भूसरेड्डी द्बारा चीनी मिल वार भुगतान की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान चीनी मिलों को पेराई सत्र 2०18-19 के अवशेष गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय है कि पेराई सत्र 2०18-19 में अब तक कुल देय गन्ना मूल्य का 71 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है तथा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु बैठक में चीनी मिलों को चेतावनी दी गयी कि यदि वह गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान नहीं करेगंे तो उनके विरूद्ध श्आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बकाया गन्ना मूल्य भुगतान हेतु वसूली प्रमाण पत्र भी निर्गत किये जाने की कार्रवाई भी अमल में लायी जायेगी। बैठक में गन्ना आयुक्त द्बारा सभी चीनी मिलों से पेराई सत्र 2०19-2० हेतु किये जा रहें सर्वे कार्य को तत्काल पूर्ण करने के साथ आगामी पेराई सत्र हेतु चीनी मिलों की रिपेयर व मेन्टीनेंस के कार्य की समीक्षा भी की गयी तथा आगामी सत्र में समय से मिल संचालन हेतु निर्देश भी दिये गये। समीक्षा बैठक में गन्ना विकास विभाग के अधिकारियोें के साथ-साथ यू.पी. शुगर मिल्स एसोसिएषन के महासचिव तथा सभी चीनी मिलों के मुख्य वित्त अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थें।