आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड का वितरण कराया जाय: प्रशान्त 
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त सीएमओ को दिये निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  प्रशान्त द्विवेदी ने समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (द्वितीय चरण) एवं दस्तक अभियान (द्वितीय चरण) की प्रथम सप्ताह की विभागवार एवं गतिविधिवार जनपद की संकलित रिपोर्ट अतिशीघ्र मुख्यालय को भेजें। उन्होंने कहा कि संचालित कार्यक्रमों के डेटा इन्ट्री का कार्य समस्त जिलों में निरन्तर सुनिश्चित किया जाय। वित्तीय वर्ष 2018-19 के डेटा इन्ट्री का कार्य अभियान चलाकर शतप्रतिशत किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली एवं बाराबंकी कुल 11 जनपदों में दिशा-निर्देश के अनुसार उपकरणों का क्रय नियमानुसार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर अपने जनपद की इन्सेफ्लाइटिस ट्रीटमेन्ट सेन्टर (ईटीसी) को क्रियाशील करना सुनिश्चित किया जाय।

प्रशान्त त्रिवेदी आज योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ की दशा में उत्पन्न होने वाले संक्रामक रोगों की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक औषधियां यथा ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस एवं एण्टीस्नेक वीनम आदि की उपलब्धता प्रत्येक दशा सुनिश्चित की जाय। शासन से यूपी मेडिकल कारपोरेशन को संचारी रोग ईटीसी, पीआईसीयू आदि के औषधियों के लिए बजट उपलब्ध कराया जा चुका है। जनपद अपनी आवश्यकतानुसार औषधियों का मांग पत्र यूपी मेडिकल कारपोरेशन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

प्रमुख सचिव ने समस्त सीएमओ को निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड का वितरण शतप्रतिशत सुनिश्चित कराया जाय। क्षय रोग (टीबी) से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर उनका समुचित इलाज किया जाय ताकि प्रदेश को टीबी मुक्त किया जा सके। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी विभागों की भागीदारी जिलाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कराकर अभियान को सफल बनाया जाय। संचालित अभियान के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों के बारे में प्रतिदिन जिलाधिकारी को ब्रीफ किया जाय। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंकज कुमार, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं, डा पद्माकर सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।