आशियाना थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र अंतगज़्त शुक्रवार रात अपने घर में करंट की चपेट में आया एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फ ानन परिजनों ने युवक को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया । वहीं सेक्टर-के में एक बिजली मिस्त्री की करंट की
चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशियाना इलाके के किला मोहम्मदी सेक्टर-एम में आरटीसी चारबाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत शिवकुमार कन्नौजिया अपनी पत्नी दो बेटों विकास व विशाल के साथ रहते है। बड़ा बेटा विकास एम.कॉम का छात्र है जबकि छोटा बेटा विशाल 21 बीए प्रथम वर्ष महाराजा बिजली पासी डिग्री कालेज का छात्र है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात बरसात के समय मृतक इन्वर्टर का ठीक कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही गिरकर बुरी तरह से झुलस कर तड़पने लगा। आनन-फ ानन में बेटे को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गएए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा सेक्टर के में पीटर इंग्लैण्ड के शोरू में बिजली मिस्त्री तालकेश्वर 18 वर्ष पुत्र गोविन्द निवासी फ रेदा जनपद महाराजगंज की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लोहे के सीढ़ी पर चढ़कर शुक्रवार दिन में काम कर रहा था। इसी दौरान सीढ़ी में करंट उतर आया, जिससे तालकेश्वर चिपक गया। आनन-फानन लोकबंधु अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिजली मिस्त्री समेत दो लोगों की करंट से मौत