लखनऊ,। राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर यात्रियों को 15 अगस्त से रेलवे कई सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इससे यात्रियों का सफर और अधिक आरामदायक हो सकेगा। स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि रेलवे चारबाग स्टेशन पर जीआरपी के प्रीपेड बूथ की शुरुआत 15 अगस्त से होने जा रही है। इससे यात्रियों को प्रीपेड बूथ से घर तक ऑटो मिल सकेगा। ऑटो किराये का चार्ट तय हो गया है। अनुमति के लिए इसे राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को भेजा गया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण की मंजूरी मिलते ही इस व्यवस्था को शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्थानीय रेलवे प्रशासन एक एप तैयार करा रहा है। इसके जरिए कुली, ऑटो, कैब और खाने-पीने की वस्तुओं को चलती ट्रेन में टिकट लेने के समय ही बुकिंग कराई जा सकेगी। इससे यात्रियों को न सिर्फ मनमाने शुल्क से छुटकारा मिलेगा, बल्कि अधिकृत व्यक्तियों को भी सहूलियत होगी। फिलहाल अभी चारबाग रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 290 ट्रेनों का आवागमन होता है। अभी ट्रेन आने के बाद यात्रियों को कुली को ढूंढना पड़ता है। इस कारण कुली अक्सर मनमाना शुल्क वसूलते हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म वेंडिंग की मंजूरी मिलने के बाद अब स्टॉल के कर्मचारी भी ट्रेनों की बोगियों में जाकर सामान बेच सकेंगे।