एसपीसी जनपदीय नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला  
लखनऊ। स्टूडेंट पुलिस कैडेट यानि कि एसपीसी कार्यक्रम के जनपदीय नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को यूपी डायल-100 के गोमतीनगर लखनऊ स्थित कार्यालय में हुई। कार्यशाला में राज्य नोडल अधिकारी तथा आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने प्रतिभागी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री ठाकुर ने विभिन्न जनपदों से आये जनपदीय नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुलाई 2019 के अंत तक इस कार्यक्रम को संबंधित विद्यालयों में प्रारंभ करें। उन्होंने इसके लिए जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ समन्यवय करने के निर्देश दिये गृह मंत्रालय की पहल पर प्रारंभ किये गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 8 तथा 9 के प्रतिभागी बच्चों को जागरूक नागरिक बनाना है। वर्तमान में यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों के 2612 चयनित सरकारी विद्यालयों में चलाया जाना है