ग्राउण्ड वाटर चार्जिंग चेकडैमों के निर्माण हेतु 5.70 करोड़ स्वीकृत 

 लखनऊ, ।  उत्तर प्रदेश सरकार ने लघु सिंचाई योजना के तहत ग्राउण्ड वाटर चार्जिंग चैकडमों के निर्माण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5.70 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि का व्यय अनुसूचित जाति के लिये संचालित विशेष घटक योजना के तहत किया जायेगा। लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया हैं। चेकडैमों के निर्माण से अनुसूचित जाति के लोगों से सिंचन की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।