इस सप्ताह करीब 11741० कनेक्शन जारी किए गए

उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में 1.32 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत अब तक करीब 1.32 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह में लगभग 11741० गैस कनेक्शन जारी किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड, एक फोटो आई.डी. जैसे आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट की प्रति, राजपत्रित अधिकारी द्बारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र, एल.आई.सी. पालिसी, बैंक स्टेटमेंट, बी.पी.एल. सूची में नाम का प्रिंट आउट की आवश्यकता होती है। आवदेन करते समय महत्वपूर्ण बात यह है कि आवेदनकर्ता को यह बताना होता है कि वह 14.2 किलोग्राम का सिलेण्डर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का सिलेण्डर लेना चाहते हैं। उज्ज्वला योजना का आवेदन पत्र एल.पी.जी. वितरण केन्द्र से मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है अथवा आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे कि आवेदनकर्ता का नाम, पता, आधार कार्ड नम्बर, जन धन व बैंक खाता संख्या इत्यादि भरना आवश्यक है