.कई थाना क्षेत्रो से पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर

पांच वाहन चोर गिरफ्तार, दर्जनों बाइक व ई-रिक्शा बेट्री बरामद 
.विभूतिखण्ड पुलिस ने तीन वाहन चोरों के कब्जे से 10 वाहन किया बरामद 
लखनऊ। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। विभूतिखण्ड पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 10 बाइक ई.रिक्शा बेट्री व नकदी बरामद की है। वहीं बाजारखाला पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद किया है। पकड़े गये चोरों के खिलाफ  विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। विभूतिखण्ड पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को बाइक के साथ कठौता झाील के पास से पकड़ा गया। बाइक के कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सके। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुल्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता करन कुमार गुप्ता व राहुल कश्यप निवासी इन्दिरानगर बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चिनहट समेत लखनऊ के अलग-अलग इलाके से बाइक व ई.रिक्शा चोरी कर बाराबंकी निवासी जीशान को बेच देते हैं। पुलिस ने दबिश देकर बाराबंकी से जिशान को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सहारा अस्पताल के पीछे से 8 बाइक बरामद किया। जिशान कबाड़ी का काम करता है और कम दामों में चोरी का वाहनों को खरीदकर बेच देता था। उधर बाजारखाला प्रभारी निरीक्षक विजयेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ दो शातिर वाहन चोरों को पकडऩे का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि वाटर वक्र्स रोड कूड़ा घर के पास भदेवां के पास दो युवक दो मोटर साइकिलों के साथ खड़े हैं तथा किसी अपराध की योजना बना रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उक्त स्थान से दोनों संदिग्ध युवकों को बाइक समेत दबोच लिया। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता  मोनिश खान निवासी कटरा अबू बकरएहाताएबाजारखाला व शब्बीर खान निवासी गुड्डू गाजी के मकान में किरायेदार निकट खजूर वाली मस्जिदए वजीर बागए सआदत गंज बताया है।  दोनों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बारामद हुईं हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी कर उन पर कूटरचित नम्बर डालकर बेच देते थे। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ  विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।