केन्द्र सरकार का बजट न्यू इंडिया के सपने को साकार करने वाला बजट : डा दिनेश शर्मा

लखनऊ । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा ने केन्द्र सरकार द्बारा पेश किए गए बजट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि बजट में देश के चहुमुखी विकास के साथ गांव गरीब किसान के विकास पर जोर दिया गया है। बजट में प्रत्येक नागरिक के जीवन को सरल बनाने की दिशा में कदम बढाए गए हैं। डा० शर्मा ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए नई शिक्षा नीति लाने की सराहना करते हुए कहा कि शोध के लिए नेशनल रिसर्च फाउन्डेशन बनाने का प्रस्ताव देश को दुनिया मे नई पहचान दिलाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में अध्ययन कार्यक्रम के जरिए देश को एक बार फिर विश्व गुरू बनाने की दिशा में कदम बढाए गए हैं। यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों के दरवाजे विदेशी छात्रों के लिए खोलेगा। उन्होंने उच्च शिक्षा आयोग बनाने की घोषणा को बडी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास, किसानों की तरक्की, युवाओं के विकास सहित हर क्षेत्र के लिए प्राविधान किए गए हैं। बजट में 2०22 तक सभी को आवास तथा 2०24 तक हर घर में पाइप से पानी केन्द्र सरकार की नई पहल है। सरकार द्बारा जनधन योजना को मजबूत बनाया गया है। कामकाजी महिलाओं के लिए 5 हजार का ओवरड्राफ्ट तथा 1 लाख रूपए का मुद्रा लोन की योजना वरदान साबित होगी। हर दिन 135 किमी सडक के निर्माण का लक्ष्य, 3 करोड़ खुदरा व्यापरियों को पेंशन और 59 मिनट में छोटे दुकानदारों को 1 करोड तक का लोन जैसे कदम अर्थव्यवस्था में बडा बदलाव लाएंगे। डा शर्मा ने कहा कि सरकार ने अपने राजकोषीय घाटे को कम किया है जोकि बड़ी उपलब्धि है।