केन्द्रीय बजट देश के विकास और जनता के विश्वास का बजट : केशव

प्रधानमंत्री  ने जो कहा ,वह कर दिखाया
लखनऊ । भारत सरकार द्बारा पेश किए गए बजट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी जताते हुए कहा कि बजट देखकर साफ हो गया कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं यह बजट केवल देश के विकास का बजट ही नहीं जनता के विश्वास का भी बजट है जिसमें सभी वर्गों एवं क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है।
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री व आजादी के बाद अब तक बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूं तो प्रधानमंत्री   ने पहले कार्यकाल में भी किसी को निराश नहीं किया, लेकिन 2०19 के चुनाव में जो वायदे किए वो अधिकतर इस वजट में पूरे होते दिखाई पड़ रहे हैं।श्री मौर्य ने कहा कि वजट में जहां ग्रामीण महिलाओं को पांच हजार के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी गई है मुद्रा योजना में व्यवसाय करने वाली महिलाओं के लिए एक लाख रुपए लोन की व्यवस्था की गई है वहीं रोजगार देने वाली कम्पनियों का टैक्स स्लैब ढाई सौ करोड़ से बढ़ाकर चार सौ करोड़ कर दिया गया है जिसमें चार सौ करोड़ टर्न ओवर वाली कम्पनी को अब पच्चीस प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा पहले ढाई सौ करोड़ टर्न ओवर वाली कम्पनी को पच्चीस प्रतिशत टैक्स देना पड़ता था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पैंतालीस लाख का घर खरीदने वाले को साढ़े तीन लाख की छूट सराहनीय है और आम नागरिक को पांच लाख की इनकम फ्री करना सबके विकास में वरदान बनेगा। उन्होंने कहा कि वैसे भी प्रधानमंत्री   योजना बनाने की घोषणा ही नहीं करते उसे लागू भी करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर लोगों को आगे लाने के लिए प्रधानमंत्री  ने देश को रोजगार देने वाला बनाने का प्रयास किया है गरीबों के घरों को चूल्हा चैका से मुक्ति के लिए रसोई गैस व बिजली कनेक्शन निशुल्क देने की व्यवस्था की है और श्रमिकों को तीन हजार रुपए पेंशन देने वाली यह पहली सरकार होगी।
उन्होंने वजट की आलोचना करने वाले विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा कि इससे छोटी व जनविरोधी सोच का पता चलता है आज केन्द्र की मौजूदा सरकार महिलाओं का सम्मान करना जानती है तभी तो पहली बार 78 महिला सांसद लोकसभा में पहुंची है वजट में प्रत्येक घर में स्वच्छ पानी हेतु नल की व्यवस्था रखना जनता के विश्वास व विकास चाहने का प्रमाण है। आने वाला समय देश के प्रत्येक व्यक्ति हैं लेकिन कुछ लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि यदि मोदी जी इसी तरह बिना भेदभाव के काम करते रहे तो सत्ता में वापसी कैसे होगी। उन्होंने कहा कि विरोधी कुछ भी सोचते रहे, यह बजट देश को दुनिया में नम्बर वन बनाने वाला बजट है जिसकी प्रत्येक देशवासी प्रशंसा किये बिना नहीं रह सकता।