कुक्कुट फार्म योजना के तहत प्रदेश में 93.०2 लाख अण्डों का प्रतिदिन अतिरिक्त उत्पादन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन विभाग द्बारा कुक्कुट विकास हेतु संचालित कामर्शियल लेयर फार्म एवं ब्रायलर पैरेन्ट फार्म योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 93.०2 लाख अण्डों का प्रतिदिन अतिरिक्त उत्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही 3०,००० कामर्शियल लेयर कुक्कुट इकाई योजना के तहत 365 एवं 1०,००० कामर्शियल लेयर कुक्कुट इकाई योजना के तहत 296 इकाईयों के लिए बैंक ऋण स्वीकृत हो गये हैं, जिनमें से क्रमश: 269 एवं 25० इकाईयां क्रियाशील हो चुकी हैं। इन इकाईयों से प्रदेश में अण्डा उत्पादन में और अधिक वृद्धि होगी।
पशुधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुक्कुट उत्पादों को बढ़ावा देने, निवेश लाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कामर्शियल लेयर फार्म एवं ब्रायलर पैरेन्ट फार्म योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत 3०,००० पक्षी क्षमता की कामर्शियल लेयर इकाई पर कुल 18०.०० लाख रूपये की लागत आती है जिसमें बैंक ऋण के रूप में 126.०० लाख रूपये तथा मार्जिन मनी के रूप में 54.०० लाख रूपये देय है। इसी प्रकार 1०,००० पक्षी क्षमता की इकाई पर कुल 7० लाख रूपये की लागत आती है जिसमें 49 लाख रूपये बैंक ऋण के रूप में तथा 21 लाख रूपए मार्जिन मनी के रूप में दिए जाते हैं, जबकि 1०००० पक्षी क्षमता की इकाई की कुल लागत 2०6.5० लाख रूपये है जिसमें 145.०० लाख रूपये की धनराशि बैंक ऋण के रूप में तथा 61.5० लाख रूपये मार्जिन मनी के रूप में दिया जाता है। उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए ब्याज प्रतिपूर्ति, स्टैम्प ड्यूटी में छूट, विद्युत शुल्क में छूट, सी.एम.टी. और वैट में छूट तथा मण्डी टैक्स में छूट जैसी सुविधायें अनुमन्य हैं। योजनान्तर्गत कुल 7732० रोजगार का सृजन हुआ है।