सामुदायिक स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए गाइडलाइन्स बनायी गयी
विभिन्न बैंकों के माध्यम से 482 स्वयं सहायता समूहों को 4.82 करोड़ रूपये की धनराशि दी गयी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में सामुदायिक स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए गाइडलाइन्स बनायी गयी है तथा कुल 10 स्थानों पर सामुदायिक स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना का कार्य चल रहा है। 

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट लिकेंज के लिए प्रदेश के 11 जनपदों में विगत 11 जून से 26 जून के बीच मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बैंकों के माध्यम से 482 स्वयं सहायता समूहों को 4.82 करोड़ रूपये की धनराशि वितरित की गयी। जनपद बिजनौर में मेगा क्रेडिट कैम्प के माध्यम से 24.69 लाख रूपये कम्यूनिटी सपोर्ट फन्ड के रूप में निर्गत किया गया। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को वित्तीय समावेशन प्रक्रिया के माध्यम से जागरूक कर लाभ पहुंचाने के लिए जनपद गोरखपुर में 19 वित्तीय साक्षरता कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन को ट्रेनिंग दी गयी। इन समस्त गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धन परिवारों की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अधिक से अधिक आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है।