संदिग्ध परिस्थितियों में काल सेंटर से युवक लापता

काल सेंटर के बाहर युवक की मिली साईकिल
.परिजनों ने जतायी अनहोनी की आशंका 
 लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित 102 एम्बुलेंस सहायता केंद्र में कॉलसेंटर में कार्यरत एक युवक शुक्रवार शाम कॉल सेंटर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया हैए जबकि लापता युवक की साईकिल सेंटर के बाहर ही खड़ी मिली। परेशान परिजनों ने आशियाना थाने पर युवक लापता होने की जानकारी लिखित रूप में दी है। जानकारी के मुताबिक जीवीके एमआरआई 102 कॉल सेंटर में कायज़्रत अभिषेक कुमार 19 पुत्र संजय कुमार सिंह रत्नाकर खंड साउथ सिटी थाना पीजीआई में अपने परिवार संग रहता है। लापता युवक के भाई का आरोप है कि उसके भाई को टाइफ ाइड हुआ था जिस कारण शुक्रवार को छुट्टी पर थाए लेकिन सुबह सेंटर से भाई के मोबाइल पर मैसेज आया की जांच अधिकारी आने वाले है इसलिये सेंटर आना आवश्यक है। जिसपर भाई अपनी साइकिल लेकर कॉलसेंटर चला गया। वहीं शाम 8 बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो पिता ने मोबाइल पर फ ोन किया तो उसका मोबाइल व्यस्त जाता रहा। थोड़ी देर बाद मोबाइल बंद हो गया, लेकिन भाई देर तक घर नहीं लौटा। भाई के घर वापस न लौटने पर बड़े भाई ने पता लगाने उसके कॉलसेंटर गया तो भाई की साइकिल सेंटर के बाहर ही खड़ी मिलीए लेकिन भाई सेंटर में नहीं था। वहीं सेंटर इंचार्र्च ने जानकारी दिया कि वह शाम लगभग 4 बजे सेंटर से निकल गया था जिसकी फ ुटेज सेंटर में लगे सीसी कैमरे में भी कैद है। लापता युवक के परेशान परिजनों ने निराशा हाथ लगने पर देर रात आशियाना थाने पर पहुंचकर लापता होने की लिखित शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी है।