सर्राफ दुकान की दस्तावेज व बिल को आयकर विभाग की टीम ने खंगाला

लखनऊ । अलीगंज में लाला प्रताप नारायण सर्राफ की दुकान पर शुक्रवार को आयकर विभाग की लखनऊ टीम के अधिकारियों ने जांच की। दुकान पर जांच के ​लिए टीम के पहुंचने पर मौजूद कर्मचारियों में कौतूहल का वातावरण बन गया। अलीगंज से डंडइया मार्ग पर लाला प्रताप नारायण सर्राफ की बहुत बड़ी दुकान स्थित है। यहां रोजाना सौ से ज्यादा ग्राहकों का आना जाना रहता है। दुकान पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग की अधिकारी पिंकी के जूनियर अधिकारियों ने यहां जांच शुरु की। जांच के दौरान दुकान का शटर गिरा दिया गया और किसी ग्राहकों को अंदर आने नहीं दिया गया। रोजमर्रा की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम किसी भी प्रतिष्ठान पर पहुंचती रही है। प्रतिष्ठित सर्राफ की दुकान पर जांच के लिए आई टीम को देखने के बाद शहर में बड़ी कार्रवाई होने और छापेमारी का शोर हो गया। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संजय ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अनुमान से ज्यादा आय अर्जित करने की जानकारी मिलने पर आयकर विभाग की टीम जांच करती है। इसको सर्वे करना कहा जाता है। यह रोजाना की कार्यवाही का हिस्सा है। इससे कौतूहल, हड़कम्प होने की स्थिति नहीं बननी चाहिए। वहीं जांच टीम की सबको मदद करनी चाहिए।