शहीद पथ पर बिजली के तार में फंसे ट्रक में लगी आग 

 लखनऊ,।  शहीद पथ पर ट्रक के मिठाई की दुकान में घुसने की घटना को अभी दो दिन भी नहीं बीते थे कि गुरुवार की सुबह उसी स्थान पर एक ट्रक हाइटेंशन लाइन के मोटे बिजली के तारों में फंस गया। ट्रक की गति तेज होने के कारण बिजली का खम्भा उखड़ गया और तार नीचे की ओर गिर पड़े। इससे ट्रक में लदी लकड़ियों में आग लग गई। गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बच गया। पीजीआई थाना क्षेत्र में शहीद पथ के सेक्टर आठ में दो दिन पहले मिठाई की दुकान में ट्रक घुस गया था, वहां पर विद्युत विभाग ने बिजली के तारों को वैसे ही छोड़ दिया था। आज सुबह के समय बाराबंकी का एक ट्रक यूकोलिप्टस की लकड़ी लेकर उधर से गुजर रहा था। तभी वहां नीचे लटक रहे 11 किलोवॉट के हाईटेंशन तारों में फंस गया।  ट्रक की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी। इससे तार पर जोर पड़ने के कारण बिजली का खम्भा भी उखड़ गया। घटना में नीचे गिरे तार के सम्पर्क में आने से राहगीर बाल-बाल बचे लेकिन तार की वजह से ट्रक पर रखी लकड़ियों में आग लग गई।  घटना की जानकारी कुछ देर बाद फायर सर्विस के अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने मौके पर फायर बिग्रेड के वाहन भेजे और आग पर काबू पाने के बाद तारों को ट्रक से अलग कराया। वहीं सड़क पर बिखरी हुई बल्लियों को हटाकर पीजीआई थाना पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त की। इससे पहले मंगलवार को हुए हादसे के बाद ट्रक से गिरे लकड़ी के लट्ठों को मौके पर ही​ किनारे कर दिया गया था। वहीं बिजली के तारों को बल्लियों पर अटका कर विभाग खानापूर्ति करके शांत हो गया। इस वज हसे ये तार बड़े हादसे को दावत रहे थे। इसी लापरवाही के कारण आज फिर एक दुर्घटना हो गई।