आठ महिला उद्यमियों का किया गया सम्मान
लखनऊ तालकटोरा औद्योगिक आस्थान उद्दमी संगठन द्वारा महिला उद्दमी सम्मान एवं कार्यकारिणी की आम  बैठक का आयोजन तालकटोरा में हुआ। इस दौरान आठ महिला उद्यमियों को साल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।  इसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संगठन का चुनाव भी सम्पन्न हुआ जिसमे मोहम्मद यूनुस सिद्दीकी को लगातार 11वीं बार संगठन का अध्यक्ष चुना गया साथ ही राजीव बंसल को उपाध्यक्ष, दीपक बिरमानी को महासचिव, और इकबाल अहमद को कोषाध्यक्ष चुना गया। हापौर ने तालकटोरा परीक्षेत्र की 8 महिला उद्यमियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्ता भाटिया ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी आशीर्वाद देते हुए कहा कि मैं भी व्यापारी परिवार की बेटी और बहू रही हूं। व्यापारियों की समस्याओं और उनकी भावनाओ से भली भांति अवगत हूं। महापौर ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए अपना हर संभव योगदान देंगी। आज महिला उद्यमियों को देखकर प्रशन्नता हो रही है।  महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा है, इस बात में कोई दो राय नहीं कि महिलाएं बेहतर प्रशासक होती है। घर हो या आफिस महिलाओ ने  अपनी प्रतिभा का लोहा हर जगह  मनवाया है। इस अवसर पर महापौरसंयुक्ता भाटिया के साथ संस्था के अध्यक्ष यूसुफ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष राजीव बंसल , महासचिव दीपक बिरमानी कोषाध्यक्ष इकबाल अहमद सहित अन्य जन उपस्थित रहे।