नगर पंचायत सिसौली के लिए 139.69 लाख रूपये अवमुक्त 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में अवस्थापन सुविधाओं के विकास के लिए जनपद मुजफ्फरनगर की सिसौली नगर पंचायत के लिए पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अन्तर्गत 279.38 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अवस्थापना विकास के लिए स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 139.69 लाख रूपये अवमुक्त कर दिए गए है। इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पंचायत सिसौली के किसान भवन में सामुदायिक केन्द्र एवं सी.सी. इंटरलाकिंग टाइल्स सड़क व नाली निर्माण कार्य हेतु धनराशि अवमुक्त की गई है। नगर पंचायत द्वारा प्रस्तुत की गयी परियोजना हेतु पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना से यह धनराशि ब्याज रहित ऋण के रूप में स्वीकृत की गई है।