सरस्वती विद्या मन्दिर
खेल-कूद हमें परेशानियों, तनावों एवं चिताओं से मुक्त कर देती है
सीतापुर। ग्रामीण क्ष्ोत्र में चलने वाले विद्या भारती के समस्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के खेलकूद समारोह का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर ब्रह्मावली सीतापुर में 21 व 22 सितम्बर में सम्पन्न हुआ। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि महोली नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त''टीटू भैय्या''के द्बारा माँ शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज का आरोहण कर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलाई। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स,कब्बडी,खो-खो,बैडमिन्टन व कुश्ती आदि खेलों में अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समारोह का समापन 22 सितम्बर की सायं 5 बजे हुआ। समापन समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश के निरीक्षक राजकुमार सिह के साथ कठिना आश्रम (महोली) के श्रद्धेय स्वामी प्रज्ञानन्द ,महोली की चेयरमैन श्रीमती सरिता गुप्ता ,चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त ,अरुण मिश्र, कृषक इण्टर कालेज महोली के प्रधानाचार्य ,साधन सहकारी समिति ब्रह्मावली के सम्मानित अध्यक्ष अमित मिश्रा ,सीतापुर सम्भाग के सम्भाग निरीक्षक मिथिलेश सिह व स्थानीय ग्राम सभा के ग्राम प्रधान के साथ स्थानीय व्यवस्था समिति के पदाधिकारी महानुभाव व अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्बारा पुरुस्कार प्राप्त हुए। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी सम्भाग निरीक्षक मिथिलेश सिह के द्बारा प्रभावी रुप से रखी गयी समारोह में स्वामी प्रज्ञानन्द के द्बारा सभी छात्र-छात्राओं को निष्ठा व ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा व शुभाशीर्वचन प्रदान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को खेल की महत्ता बताते हुए कहा कि खेल-कूद का व्यक्तित्व के विकास में बहुत योगदान है,इनसे शारीरिक और मानसिक क्षमता में बढ़ोतरी के साथ सामाजिक कौशल,सहनशीलता व टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी भविष्य निर्माण करने की अपील की।
आगे उन्होंने कहा कि खेल-कूद हमें परेशानियों, तनावों एवं चिताओं से मुक्त कर देती है। बाल्यकाल और खेलों का गहरा नाता होता है। बच्चे खेलों के माध्यम से नई-नई बातें सीखते हैं।
खेल समारोह में किसी कारण से असफल व मनोवांछित परिणाम न पाने वाले प्रतिभागियों को 7 सितम्बर की मध्यरात्रि के समय का स्मरण कराते हुए चन्द्र यान 2 मिशन के समय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्बारा इसरो के यशस्वी निदेशक कैलाशवदीवू सिवन व देश वासियों के लिए कहे गये वाक्य को उद्धृत करते हुए कहा कि खेल भी एक विज्ञान है और ''विज्ञान में असफलता नही केवल प्रयोग और प्रयास होते है''।
खेलों में प्रदर्शन सुधारने के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसके जरिये खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार, उनकी खामियों और इंजरी की रोकथाम की जा सकती है। हम खिलाड़ी तो तैयार कर सकते हैं, लेकिन बिना आधुनिक उपकरणों, उनकी शारीरिक संरचना के आधार पर प्रशिक्षण दिए बिना चैंपियन नहीं बना सकते। प्रशिक्षक को भी खेल विज्ञान जैसे बॉयोमैकेनिक्स, इंजरी की रोकथाम, फिजियोलॉजी आदि के बारे में ज्ञानवर्धन करना जरूरी है, तभी वह बेहतर खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं।
अंत में मुख्य अतिथि ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभागियों को 3 से 5 अक्तूबर तक चलने वाले प्रांतीय खेलकूद समारोह अल्लीपुर हरदोई में पूर्ण तैयारी के साथ सम्मिलित होने का आमंत्रण प्रदान किया। समारोह में जनपद सीतापुर के 2० विद्यालयों के 294 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
समारोह का समापन आभार ज्ञापन,ध्वज अवतरण व राष्ट्रगीत के साथ करते हुए आगामी सत्र 2०2०-21 की प्रतियोगिताओं का सफल क्रियान्वयन करने के लिए खेल ध्वज को सरस्वती विद्या मन्दिर परसेण्डी सीतापुर के प्रधानाचार्य शरद श्रीवास्तव को प्रदान किया गया।