लखनऊ। आम जनता तथा किसानों को सूचित किया जाता है कि चैधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज बहराइच, लिंक चैनल, चैधरी चरण सिंह शारदा बैराज, शारदा नगर जनपद-लखीमपुर खारी, शाखा सहायक फीडर कैनाल आदि के सालाना मरम्मत कार्य के कारण शारदा सहायक पोषक नहर हेड से 26-27 अक्टूबर, 2019 की आधी रात्रि से बंद कर दी जायेगी और 17 नवम्बर, 2019 से फिर खोली जायेगी। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता द्वादशम् मण्डल सिंचाई लखनऊ ने दी है। इस बंदी के कारण इस नहर में पोषक नहर से निकलने वाली नहर प्रणालियों से जनपद सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या (फैजाबाद), अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, अमेठी तथा वाराणसी की शारदा सहायक प्रणाली से संबंधित सिंचाई करने वाली नहरों में पानी नहीं आयेगा।
शारदा सहायक पोषक नहर आगामी 26-27 अक्टूबर से बंद रहेगी