लखनऊ: । प्रदेश के आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जनपद फर्रूखाबाद, गौतमबुद्धनगर एवं देवरिया में बड़ी मात्रा में अवैध शराब, विभिन्न प्रकार के उपकरण तथा वाहन पकड़े। पकड़े गये अभियोग में कुल 06 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद फर्रूखाबाद में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अरूणांचलप्रदेश से तस्करी की जा रही 1350 पेटीे अवैध विदेशी मदिरा तथा हरियाणा राज्य से तस्करी की जा रही 83 पेटी अवैध मदिरा बरामद की। कार्यवाही में कुल 04 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
इसी प्रकार जनपद गौतमबुद्धनगर में 430 पेटी अवैध मदिरा और जनपद देवरिया में 203 पेटी हरियाणा प्रान्त निर्मित अवैध मदिरा बरामद की गयी। इन अभियोगों में कुल 02 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।