गलुरु में आयोजित ग्लोबल एक्सपोजीशन इन सर्विसेज प्रोग्राम में तीन समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज बंगलुरू के पैलेस ग्राउण्ड में आयोजित ग्लोबल एक्सपोजिशन इन सर्विसेज कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की व्यापार, पर्यटन तथा शिक्षा जैसे क्षेत्रों में समृद्ध विरासत और पहचान रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भी उत्तर प्रदेश के उत्पादों और सेवाओं ने विश्व बाजार में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसमें बढ़ोत्तरी करने के निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश में मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस्लामिक देशों के हेल्थ टूरिज्म सेंटर के साथ प्रदेश के प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, डाॅ नवनीत सहगल ने एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। इस समझौते के तहत प्रदेश के चिकित्सकीय सुविधाओं के सम्बंध में इस्लामिक देशों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा हेल्थ टूरिज्म डेवलपमेन्ट सेंटर के साथ लखनऊ में मेदांता हास्पिटल गु्रप तथा गाजियाबाद के यशोदा हास्पिटल गु्रप ने भी मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए।
अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए ग्लोबल एक्जीबिशन आॅन सर्विसेज जैसे आयोजन एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म प्रदान करते हैं, जिसके माध्यम से हम अपनी सेवाओं की विशिष्टता को खरीददार को बताने के साथ ही गुणवत्ता सुधार की दिशा में भी कार्य कर सकते हैं। साथ ही इन सेवाओं को विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धी तथा लागत प्रभावी बनाने में अति उपयोगी सुझाव भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव, डाॅ0 नवनीत सहगल ने कहा कि उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथम बार 'ग्लोबल एक्जीबिशन आॅन सर्विसेज' में पार्टनर स्टेट के रुप में प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रदेश द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं सम्बंधी जानकारी साझा किए जाने हेतु स्थापित 'यूपी पैवेलियन' विभिन्न सेवा क्षेत्रों में विश्व के अन्य देशों के साथ पारस्परिक लाभकारी सहभागिता बढ़ाने के अवसर उपलब्ध कराएगा।
सम्पर्क सूत्रः- सूचना अधिकारी- अमित यादव /निधि वर्मा