भ्रष्टाचार पर योगी की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को प्रमुख सचिव वन कल्पना अवस्थी और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) पवन कुमार हटा दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दोनों अधिकारियों को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव वन का अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव उद्यान सुधीर गर्ग को दिया गया है। वहीं वन निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार गर्ग को प्रदेश का नया पीसीसीएफ बनाया गया है।
दरअसल सोनभद्र नरसंहार के बाद से वन विभाग की कार्यशैली का मामला प्रकाश में आने पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस मामले में गहनता से छानबीन हो रही थी। इस बीच सोनभद्र मामले की जांच कर रही अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी थी। रेणुका कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट में वन विभाग के अधिकारियों को जेपी ग्रुप को मनमाने तरीके से जमीन देने का दोषी पाया है। जेपी ग्रुप को बसपा सरकार के दौरान सोनभद्र में जमीन दी गई थी। मुख्यमंत्री ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार को पहले ही हटाने का निर्देश दिया था लेकिन प्रमुख सचिव के दबाव के चलते उन्हें हटाया नहीं गया था। अंततः रेणुका कुमार की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ने पवन कुमार के साथ प्रमुख सचिव वन कल्पना अवस्थी को भी आज हटा दिया। शासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस मामले में वन विभाग के कुछ और अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।